Yuva Haryana

Online ठगी का शिकार हुई महिला, लाखों कमाने का लालच देकर हड़पे 10.26 लाख रुपये

 
Online ठगी का शिकार हुई महिला, लाखों कमाने का लालच देकर हड़पे 10.26 लाख रुपये
 Haryana Crime Report: प्रदेश में फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. इस बार साइबर ठग ने महिला से 10.26 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया है.

इस बार ठगों ने टेलीग्राम एप का सहारा लेकर लाखों रुपयों को ठगा है है. 

टेलीग्राम एप्प के जरिये लाखों कमाने का ऐसा लालच दिया कि करनाल की रहने वाली महिला ने आपने साथ ही 10.26 लाख रुपए की ठगी करा ली। 

 महिला के अनुसार उसके फोन पर एक दिन एक मैसेज आया था कि एक व्यवसाय है जिससे जरिये वे पैसे कमा सकती हैं।

जिसके बाद वह राजी हो गई. उसके बाद ठग ने उसे टेलीग्राम एप रेफर किया और उसमें एक लिंक भेजा। जिसमें रुपए लगाने और उन्हीं रुपयों से लाखों कमाने का लालच दिया गया.

जिसके बाद आरोपी ने धीरे-धीरे उस लिंक पर 10 लाख 26 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 


मामला तब बिगड़ा जब महिला ने इस टेलीग्राम लिंक वाले खाते में से अपने रुपए निकालने चाहे तो वह खाता अचानक ब्लॉक हो गया। 

जिसके बाद महिला ने  आरोपी को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया और उसे टेलीग्राम एप से बाहर निकाल दिया। 

फिलहाल पुलिस ने मामला तो दर्ज़ कर लिया है और पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा में आजकल साइबर ठगी आम हो चली, हर दिन कोई न कोई इसका शिकार होता ही है.