Yuva Haryana

गिर जाएगी भाजपा की सरकार? Congress ने मांगा राज्यपाल से मिलने का समय 

 
Congress bjp

हरियाणा कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार को गिराने के लिए राज्यपाल से समय मांगा है.

कांग्रेस के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात करेगा. जहां वो सरकार गिराकर राष्ट्रपति शासन को लगाने की मांग करेंगे.

हालांकि प्रदेश में इस समय विधायकों की स्थिति उलझी हुई है. दरअसल आज़ाद विधायक सोमबीर सांगवान, धर्मपाल गोंदर, रणधीर गोलन द्वारा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

वहीं रानियां से विधायक रणजीत चौटाला के इस्तीफे के बाद, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद की आकस्मित मृत्यु और वरुण मुलाना के सांसद बनने के बाद विधायकी से इस्तीफ़े के बाद सदन में 87 विधायक बचते है.

भाजपा को इस समय गोपाल कांडा, नयनपाल रावत, ने भाजपा को समर्थन दिया हुआ है. 

वहीं किरण ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गई. वहीं जजपा के दो विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग भी खुलकर भाजपा के साथ है.

लेकिन कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी ने भी एक बयान से हलचल पैदा कर दी है. गोगी ने कहा है कि मुझे जानकारी नही के कब और किसने टाइम लिया है. मुझे सूचना नही.