Weather Update: गर्मी से लोगों को मिलेगी जल्द राहत, हरियाणा में इस दिन होगी बारिश
Jun 15, 2024, 12:11 IST
Weather Update: लोगों को फिलहाल मानसून की दरकार सबसे ज्यादा है. प्रदेश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो चुका है. लू की वजह से लोगों का घर से बाहर निकला मुश्किल होता जा रहा है
लेकिन अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है.
इसके पहले केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मानसून ने 30 मई तक दस्तक दे दी थी. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में तो मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार 10 साल में ऐसा चौथी बार ऐसा हुआ है, जब मानसून ने समय से पहले दस्तक दी हो. केरल ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र में भी मानसून समय से पहले आ गया
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 20 जून तक मानसून अपनी दस्तक उतरी भारत में दे सकता है. वहीं 25 जून तक मानसून का असर पूरी तरह से देखने को मिल सकता है. हरियाणा में भी मानसून 30 जून तक पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा,