Yuva Haryana

 Weather: हरियाणा के इन जिलों में जारी हुआ बारिश व धुंध का अलर्ट

 
HARYANA FOG, HARYANA  COLD
 

Weather: हरियाणा में एक बार फिर से बारिश को लेकर बुलेटिन जारी हुआ है. हिसार स्थित कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया कि 26 दिसंबर को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है उस से 27-28 दिसंबर को हरियाणा के सभी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 24 दिसंबर से भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज होगी है।  वहीं अब मौसम विभाग चंडीगढ़ की तरफ से भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिनों तक बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के करनाल जींद अंबाला सोनीपत पानीपत कैथल में धुंध का अलर्ट जारी हुआ है, वहीं कई जिलों में सुखा पाला पड़ने के आसार है.