Yuva Haryana

Weather: आने वाले दिनों में और जलायेगी गर्मी, 25 जून तक मानसून की दस्तक

 
गर्मी से झुलस रहा है हरियाणा, 20 जिलों में जारी हुआ Heat Wave का अलर्ट
Haryana Weather Report: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. आये दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है. मौसम विभाग हीट वेव का अलर्ट जारी कर चुका है. 

अगले 4-5 दिन मौसम विभाग के अनुसार बेहद गर्मी रहने वाली है. अब  इंतज़ार है तो मॉनसून का। आखिर कब आएगा मानसून?

फिलहाल मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों के अंदर मॉनसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहा है। 

इसी हिसाब से दिल्ली समेत यूपी के कुछ हिस्सों में यह 25 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है,

तब तक भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है.