Yuva Haryana

आग बबूला हो गए विज, ले लिया अधिकारी पर कड़ा एक्शन

 
Anil vij

 
हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला में अपने घर पर जनता दरबार लगाया था। यहां कई जगहों से लोग पहुंचे थे। इनमें से एक बुजुर्ग पत्नी के साथ पेंशन नहीं बनने की शिकायत लेकर पहुंचा था। जानकारी से पता चला की वहा पहले भी आया था तब विज ने पेंशन बनाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद अभी तक भी उसकी पेंशन नहीं बनाई गई.  जिसके बाद विज ने असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए । 
विज ने कहा कि तमाशा बना रखा है। जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी को माफ नहीं करता हूं। 

बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद विज ने मौके पर मौजूद अधिकारी को बुलाया। विज ने पूछा इनकी पेंशन किस वजह से नहीं बनी। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया की जन्म तिथि क्यों वेरिफाई नहीं हुई है। इस पर विज ने कहा इनका मेडिकल करा लो इससे डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई हो जाएगी। अधिकारी ने कहा इसके लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है।

इसके बाद मंत्री अनिल विज ने बुजुर्ग से कागज मांगे। बुजुर्ग ने बताया कि मैने अपने विकलांगता वाले कागज भी लगाए हैं। इस पर अधिकारी ने कहा कि उसमें डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई होनी जरूरी है। इस पर विज भड़क गए। उन्होंने कहा कि इतने महीने हो गए अभी तक डेट ऑफ बर्त वेरिफाई नहीं कर पाए। तमाशा बना रखा है। इनकी हालत देखी है धक्के खाते फिर रहे हैं। 

विज ने लापरवाह कर्मचारी का पदनाम पूछकर उसे तत्काल सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि सारे सुन लो भाई, किसी को मैं माफ नहीं करता। बुजुर्ग आदमी धक्के खा रहा है। औरत साथ आ रही है। जब तुम्हारा यहां हाल है तो वहां क्या करते होंगे। अब जाकर डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई करो।