Yuva Haryana

शहरी लोगों को मिलगी बड़ी राहत, रजिस्ट्री करवाना होगा अब और भी आसान

 
शहरी लोगों को मिलगी बड़ी राहत, रजिस्ट्री करवाना होगा अब और भी आसान
 

Haryana News: हरियाणा सरकार अब शहर के लोगों को भी राहत देने जा रही है. शहरी लोगों के लिए सरकार ने फैंसला लिया है कि वे अब 500 गज़ के प्लाट को 100 और 50 गज़ के टुकड़ों में भी रजिस्ट्री करवा सकेगें.

वहीं अब नो ड्यूज सर्टिफिकेट NOC लेना भी आसान हो जाएगा, इसके लिए बस प्रापर्टी आईडी और हाउस टैक्स जैसे डॉक्यूमेंट ही जरूरी होंगे.

इस पर शहरी स्थानीय निकाय की तरफ से पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया है जिसे जल्दी ही सीएम सैनी के सामने रखा जाएगा. 

जैसे ही सीएम इस पर साइन करेंगे इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर घोषणा कर दी जाएगी.

इसके अलावा हरियाणा में अवैध पड़ी कॉलोनियों को भी वैध करने की प्रक्रिया पर काम चालू है. शहरी स्थानीय निकाय ने सभी जिलों से कहा है कि वे इसकी जानकारी 30 जून तक सबमिट करवाए. जिसके बाद इस पर भी फैसला आ सकता है.