शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने लिया एक्शन, 13 लाख की रिश्वत मांगने वाले SDO को किया सस्पेंड
Jun 20, 2024, 16:28 IST
Suspend: शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बड़ा एक्शन लिया है. सुधा ने प्रवर्तन शाखा के एसडीओ हितेश दहिया को भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड कर दिया है।
उनपर आरोप है कि उन्होंने एक मैरिज लॉन के निर्माण के लिए 13 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
जानकारी आई है कि जब एसडीओ की मांग पूरी नही हुई तो मैरिज लॉन को तोड़ दिया था।
सुधा ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी नागरिक को परेशानी ना हो। अधिकारी समय-समय पर नागरिकों से संपर्क करते रहें ताकि एक बेहतर तालमेल बना रहे।
साथ ही बैठक में एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए मंत्री ने जोन-2 क्षेत्र की इनफोर्समैंटविंग के इंचार्ज कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।