Yuva Haryana

गर्म सब्जी की कढाई में गिर गई दो साल की बच्ची, हुई मौत, देखें

 
गर्म सब्जी की कढाई में गिर गई दो साल की बच्ची, हुई मौत, देखें

फरीदाबाद जिले के डीग गांव में दो मासूम बच्चियां अचानक से गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

दूसरी बच्ची को दिल्ली के AIIMS में रैफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बच्ची के पिता दया किशन ने बताया कि उनकी दो साल की बेटी जिया को पड़ोस की ही रहने वाले दयाराम की 12 वर्ष से बेटी परिधि गोद में लेकर खिला रही थी. पास में भंडारा चला हुआ था जिसके चलते वहां भोजन बन रहा था.
 

तभी परिधि और गोद में 2 साल की बेटी का बैलेंस बिगड़ा तो दोनों गर्म सब्जी कढ़ाई में गिर गई, जिसके बाद बच्ची की मौके पर मौत हो गई. मौके पर खड़े लोगों ने उन्हें निकाला और हॉस्पिटल लेकर आ गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि परिधि को AIIMS भेज दिया.