Yuva Haryana

 कल सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को रहना होगा कार्यलय में मौजूद, आदेश हुए जारी

 
Breaking news  इस गाव के सरपंच पर गिरी गाज़, DC ने हटा दिया पद से 
DC सिरसा ने आदेश जारी किया है. जारी लैटर में डीसी ने बताया है कि पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन में देश के उप-राष्ट्रपति व सीएम शामिल होंगे जिसको लेकर डीसी ने कल सभी कर्मचारियों अधिकारियों को अपने कार्यलय में मुख्यालय में रहें, डीसी ने कहा कि अगर कोई एमरजेंसी है तभी कोई जाए वरना सभी कल मौजूद रहें. जानकारी के लिए बता दें कि ये आदेश सिर्फ सिरसा जिले के लिए है

हालांकि स्कूलों की छुट्टियां रहेगी... देखें आदेश