BJP: तीन विधायको ने ज्वाइन की भाजपा, सीएम सैनी ने करवाया भाजपा में शामिल
Sep 1, 2024, 17:03 IST
BJP: हरियाणा के जींद में आज भाजपा की रैली हुई जिसमें सीएम ने कांग्रेस पर बड़ा निशाना साधा है. वहीं आज भाजपा में जन नायक जनता पार्टी के बागी हुए विधायक जोगीराम सिहाग, अनुप धानक व रामकुमार गौतम ने जींद रैली में भाजपा जॉइन कर ली। सीएम नायब सैनी ने उनका पार्टी में स्वागत किया। साथ ही अंबाला की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा ने भी BJP जॉइन की।
रामकुमार गौतम
अनूप धानक
जोगीराम सिहाग