Yuva Haryana

नहीं होगा कोई गठबंधन, सुशील गुप्ता ने  दिया बड़ा बयान, राय ली तो कर दूंगा मना 

 
SUSHIL GUPTA
 

कांग्रेस गठबंधन को लेकर चर्चा कर रही है.  कांग्रेस के केंद्र नेतृत्व ने गठबंधन को लेकर कमेटी बनाई थी. जो केसी वेणुगोपाल की देखरेख में संचालित होगी. जिसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रभारी दीपक बाबरिया भी सदस्य होंगे

यह कमेटी आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही है. जिसके बाद कमेटी जल्द फैसला ले लेगी.

वहीं गठबंधन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार हम सभी 90 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। हम हर विधानसभा में बैठकें कर रहे हैं, लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. 

आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने साफ कह दिया है कि चार से पांच सीटों पर कभी गठबंधन नहीं होगा। अगर हाईकमान मेरी राय लेना चाहेगा तो मैं उन्हें मना कर दूंगा।