Yuva Haryana

हरियाणा बीजेपी में मचा घमासान, सीएम सैनी-प्रदेशाध्यक्ष हुए आमने सामने

 
haryana vidhansabha chunav
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी की सीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नायब सैनी मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद करनाल से विधायक बने थे।

उन्होंने  साफ कर दिया है कि वह करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कहा था कि सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। इस बयानबाजी के बाद राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि भाजपा के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

हालांकि नायब सैनी ने अपने बयान में इस बात पर जोर दिया कि करनाल उनका अपना क्षेत्र है और वह यहीं से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को उनसे ज्यादा जानकारी हो सकती है, लेकिन उनका निर्णय है कि वह करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे।