Yuva Haryana

 

नेता जी के बयान के कई मयाने..हरियाणा कैबिनेट विस्तार पर बोले राव इंद्रजीत, कहा मेरा हस्तक्षेप नहीं

 
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह
Rav inderjeet: हरियाणा में कैबिनेट का विस्तार पर आखिरकार केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने खुलकर बातचीत की। राज्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट विस्तार को लेकर उनसे कोई भी बातचीत नहीं हुई है। हरियाणा के मंत्रिमंडल विस्तार में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है। जब राज्य के CM बदले गए तब भी उनसे कोई बातचीत नहीं की गई।केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह

कार्यकर्ता बैठक के बाद राव ने दिया बयान

राव इंद्रजीत ने यह बयान गुरुग्राम में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद दिया। दरअसल, चर्चा शुरू हुई थी कि अहीरवाल क्षेत्र के एक बड़े नेता ने अपने इलाके से 2 विधायकों को मंत्री बनाने की मांग उठाई।

लोकसभा चुनाव से पहले विवाद नहीं चाहता केंद्र

सूत्रों के मुताबिक, CM सैनी ने केंद्रीय नेतृत्व से बात की है। इसके बाद उन्हें सलाह दी गई है कि अगर कोई विवाद हो तो फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार के बजाय वह पहले शपथ ले चुके 5 मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर काम चलाएं। केंद्र किसी भी सूरत में लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह का विवाद नहीं चाहता।haryana cabinet

आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच कैबिनेट विस्तार

आदर्श चुनाव आचार संहिता के बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार ने कानूनी सलाह ली है। सरकार को मिली सलाह के मुताबिक, ऐसा किया जा सकता है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने भी स्पष्ट किया है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता में मंत्रिमंडल विस्तार होने या न होने को लेकर कोई उल्लेख नहीं है।

सरकार अगर मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी के लिए आवेदन देती है तो भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा। वहीं से निर्णय होगा। अगर सरकार मंत्रिमंडल विस्तार कर लेती है तो भी कोई बात नहीं है। शिकायत आने पर देखा जाएगा, क्या हो सकता है।