Yuva Haryana

 अंबाला- भगवान के घर से करीब 50 हजार रुपए की चोरी, CCTV में कैद वारदात

 
 ambala chori
God chori: कलयुग के इस दौर में भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। अंबाला में शातिर चोरों ने भगवान के घर में भी सेंध लगा दी। शातिर चोर राम दरबार मंदिर के ताले तोड़ अंदर घुसा और फिर वहां रखे दान-पात्रों के ताले तोड़े। दान-पात्रों से 50 हजार से अधिक दान चोरी करके ले उड़ा। वारदात अंबाला कैंट के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित श्री राम दरबार मंदिर की है।

सुबह पुजारी ने देखा टूटा ताला

पुजारी मदन मोहन शर्मा ने बताया कि वह शनिवार रात को मंदिर के मेन गेट पर ताला लगाकर घर चला गया था। आज रविवार सुबह साढ़े 5 बजे वह पूजा करने के लिए मंदिर आया, देखा तो यहां ताले टूटे हुए थे।

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात

पुजारी ने बताया कि मंदिर में 2 दान-पात्र रखे हुए थे, जो पिछले 5-6 माह से खोले ही नहीं थे। इन दान-पात्रों में 50 हजार से अधिक की नकदी थी। जो शातिर चोर उड़ा ले गया। वहीं, सूचना मिलने के बाद हाउसिंग बोर्ड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए हैं, कैमरों में एक चोर दिखाई दे रहा है, जो मुंह पर मास्क लगाए हुए है। पुलिस CCTV के आधार पर मामले की जांच कर रही है।