पार्टी किसी की निजी जागीर बन गई... किरण ने लगाए गंभीर आरोप
Kiran Chaudhary के कांग्रेस छोड़ते ही पार्टी औऱ हरियाणा में सियासी हलचल शुरु हो गई है.किरण ने पार्टी को छोड़ते समय गंभीर आरोप लगाए है. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्याग पत्र भेजा.
किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्यागपत्र भेज दिया है और इसमें किरण चौधरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी व्यक्तिगत जागीर बन गई है, जिससे मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं बची है. बहुत ही सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से मुझे दबाया गया, अपमानित किया गया और मेरे खिलाफ साजिश रची गई. हमारे लोगों का प्रतिनिधित्व करने और उन मूल्यों को बनाए रखने के मेरे मेहनती प्रयासों में महत्वपूर्ण रूप से बाधा उत्पन्न हुई है, जिनके लिए मैं हमेशा से खड़ी रही हूं.
क्या है किरण की राजनीतिक अचीवमेंट
1993 में दिल्ली कैंट से चुनाव लड़ा और वे हार गई थी.
फिर 1998 में दिल्ली कैंट से जीतकर आई और 2003 तक विधानसभा दिल्ली की डिप्टी स्पीकर भी रही.
2003 में फिर वो दिल्ली से ही चुनाव लड़ी और हार गई
2004 में हरियाणा से कांग्रेस कु राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ा वहाँ भी वो हार गई
2005 में तोशाम सीट पर बाय इलेक्शन हुए जिसमे वो जीत गई
उसके बाद 2009, 2014, 2019 में लगातार वो वहीं से विधायक रही.