Yuva Haryana

आज सुबह 10 बजे होनी है भाजपा विधायक दल की मीटिंग, उससे पहले सीएम के नाम पर लग गई मुहर

 
Amit SHah

आज सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक है. बैठक से पहले प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि कल होने वाले शपथग्रहण में PM समेत 37 CM-डिप्टी CM, केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. 

आज सुबह होने वाली मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे जो भाजपा विधायकों के साथ जलपान करेंगे। उसके बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया आरंभ करेंगे. 
 

बताया जा रहा है कि आज अमित शाह के हरियाणा आने की पीछे कई मायने है. पहला भाजपा में चल रही आंतरिक कलक को शांत रखना. दूसरा सभी को मनाना. क्योंकि मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा हो रही है. चर्चा है कि अनिल विज और राव इंद्रजीत की दावेदारी को उठने से ही अमित शाह हरियाणा आ रहे है.  

लेकिन भाजपा से जुड़े खास सूत्रों का कहना है कि चुनाव से पहले ही तय हो चुका था कि सीएम तो सैनी ही होंगे. और 17 को सीएम पद की शपथ सैनी ही ले रहे है. इसलिए उनके नाम को लेकर किसी तरह के संशय की जरूरत नहीं है। बाकि के किसी विधायक को इससे कोई परेशानी नहीं है, सभी विधायक एक मत में सैनी के साथ है.