रेवाड़ी में मिसाल बना टैक्सी ड्राइवर की बेटा: बिना कोचिंग पास की UPSC की परीक्षा
नवोदय स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई की
शिवम ने बताया कि जवाहर नवोदय स्कूल नैहचाना से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद IIT की तैयारी शुरू की थी। इसके बाद IIT की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर IIT गुवाहाटी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान में वह दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी कर रहे थे।
दो बहनों के इकलौते भाई है शिवम
दो बहनों के इकलौते भाई शिवम की बड़ी बहन पूजा यादव की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बहन संजू राव असम के केंद्रीय स्कूल में फिजिक्स विषय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।
मां से मिली प्रेरणा
शिवम की मां कमलेश देवी स्नातकोत्तर तक पढ़ी हैं। पिता हरदयाल का कहना है कि भले वह दसवीं कक्षा तक भी नहीं पढे़ हैं, लेकिन शिक्षा का महत्व उन्हें पता है। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आदर्श नागरिक बनाने का सपना देखा था, जो अब पूरा होने लगा है। कमलेश देवी घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं। शिवम का कहना है कि जब लक्ष्य निर्धारण होता है तो मेहनत करने का मन करता है। समय प्रबंधन, लगातार मेहनत करना, आवश्यकता अनुसार इंटरनेट मीडिया का सदुपयोग करते हुए 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करते थे।