SYL: प्रदेश में हमारी सरकार होती तो "मैं तो नहर ही बंद कर देता, और पहले SYL का पानी मांगता"
Jun 23, 2024, 08:48 IST
INLD-AAP News: दिल्ली में उपजे जल संकट पर अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी हैं. चौटाला ने कहा कि असली जल संकट तो हरियाणा में है। अभय ने साफ कहा कि दिल्ली से ज्यादा तो रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और भिवानी को पानी की जरूरत है। पंजाब ने जो हमारा SYL का पानी रोक रखा है हमें भी उसकी जरुरत है।
दिल्ली में इस समय जल संकट हो रहा है पंजाब में भी इनकी सरकार है जो पानी नहीं दे रही। दिल्ली को अब पता लगा कि आखिर पानी की कीमत क्या होती है।
अभय ने कहा कि ये तो बीजेपी की सरकार है जो इनको पानी दे रही है, अगर इनेलो की सरकार होती तो मैं नहर बंद करवा देता और तब तक एक बूंद पानी नहीं देता जब तक हमारा पानी हमें नहीं मिल जाता।
जो पानी आज दिल्ली को हरियाणा से मिल रहा है, वो उसके हिस्से में मिला है। ऐसे ही हमें भी तो SYL का पानी मिला हुआ है, हमें क्यों नहीं पानी दिया जा रहा. बता दें कि पंजाब में भी आप की सरकार है औऱ दिल्ली में भी आप पार्टी की सरकार है.