हरियाणा में सुनीता दुग्गल की टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान, मौजूदा विधायक और जिलाध्यक्ष ने जताया विरोध
हरियाणा में रतिया विधानसभा सीट पर भाजपा के भीतर टिकट को लेकर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। इस विवाद की जड़ में सुनीता दुग्गल का नाम है, जिनके टिकट के चांस बढ़ने से स्थानीय भाजपा नेता असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।
विधायक लक्ष्मण नापा और जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने वर्करों की एक मीटिंग बुलाई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि किसी बाहरी उम्मीदवार को टिकट दी गई तो उसका खुलकर विरोध किया जाएगा। इस मीटिंग के बाद एक लेटर जारी किया गया, जिसमें तीन उम्मीदवारों—लक्ष्मण नापा, बलदेव ग्रोहा, और मुख्तयार सिंह बाजीगर—को टिकट का दावेदार बताया गया और नेताओं के साइन भी करवाए गए।
इस लेटर के वायरल होने के बाद पार्टी में आंतरिक कलह और बढ़ गई। भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भवानी सिंह ने अन्य नेताओं के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की और विधायक लक्ष्मण नापा व जिला अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।
भवानी सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठा होनी चाहिए, न कि किसी व्यक्ति विशेष के प्रति। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सुनीता दुग्गल, जो पहले रतिया से चुनाव लड़ चुकी हैं और लोकसभा सांसद भी रह चुकी हैं, उन्हें बाहरी कैसे माना जा सकता है।