प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने लगाए किरण पर गंभीर आरोप, कहा इनके जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता, देखें वीडियों
Jun 19, 2024, 10:57 IST
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने किरण के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.
उदयभान ने कहा है कि कांग्रेस पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है इन सब का. साथ ही किरण पर काफी गंभीर आरोप लगाए है.
यहां तक चुनावों में किरण ने कांग्रेस के खिलाफ काम किया जैसे गंभीर आरोप लगाए
वो जहाँ जा रही उनको आगे के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
#WATCH | On Kiran Choudhry resigning from Congress, Haryana party president Udai Bhan says, " No this isn't affecting Congress at all...she said that Congress has no future in Haryana so she is going there where she thinks her future is secured...she left because her daughter was… pic.twitter.com/SfcIOBNl48
— ANI (@ANI) June 19, 2024