Sonipat: युवक ने किया था प्रेम विवाह, बाद में पत्नी का गला दबाकर की हत्या
Updated: Jun 17, 2024, 11:39 IST
Sonipat Murder case: सोनीपत में एक मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. युवक ने 8 साल पहले ही लव मैरिज की थी.
पत्नी की हत्या के बाद से युवक अपने घर से फरार है. परिजनों ने जानकारी दी है कि इन दोनों ने 8 साल पहले घर के बाहर भागकर शादी की थी.
मामला फिलहाल पुलिस के पास है. पुलिस को मिली जानकारी के हिसाब से पता चला है कि दोनों में कुछ दिन पहले ही झगड़ा हुआ था. जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
फिलहाल पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है. और आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही है.