Yuva Haryana

Sirsa News: हरियाणा में सिरसा जिले के युवक की राजस्थान में हत्या, दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकला

 
sirsa news

Sirsa News: हरियाणा में सिरसा जिले के गांव कैंरावाली के युवक की राजस्थान में हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की डेडबॉडी हरियाणा सीमा के समीप राजस्थान में मिली है।

गोगामेडी पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक का पोस्टमार्टम भादरा के सामान्य अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।  बताया जा रहा है कि युवक ने डेढ साल पहले लव मैरिज की थी।

sirsa news

दोस्तों के साथ जाने की बात कहीं
गांव कैंरावाली निवासी वेदप्रकाश पुलिस को बताया कि उसका 26 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ चिराग 3 जुलाई को घर से अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद 4 जुलाई शाम को जब फोन किया तो आधा घंटे में आने की बात कही। इसके बाद फोन उसका बंद आता रहा।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस

सिरसा जिले के गांव गुसाईयाना से राजस्थान के गांव नेठराना के समीप युवक का शव होने की गोगामेडी पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर गोगामेडी थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे।

sirsa news

पुलिस ने देखा कि युवक के हाथ पर सुमन लिखा हुआ है। वहीं इसकी सूचना समीप के राजस्थान व हरियाणा में चौपटा थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद युवक की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई।

शराब की खाली बोतल व लाइटर बिखरे मिले

युवक की डेडबॉडी के समीप शराब की खाली बोतल, लाइटर मिले हैं। पुलिस के अनुसार हो सकता है कि विकास ने अपने दोस्तों के साथ पहले शराब पी है। इसके बाद किसी बात पर झगड़ा हुआ है। युवक के चेहरे पर गहरे वार किए गये हैं।

sirsa news

इसी के साथ अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक की गोली मार भी हत्या की जा सकती है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारण का पता चल सकेगा।