Yuva Haryana

  SHO Suspend: अनिल विज ने फिर किया अधिकारी को सस्पेंड, इस बार SHO पर गिरी गाज

 
SHO Suspend
 SHO Suspend: हरियाणा में मंत्री अनिल विज एक्शन में दिखे, अंबाला में लगे जनता दरबार में अनिल विज ने एक बड़ा एक्शन लिया है. विज में यहां एक महिला की शिकायत पर सदर थाना SHO को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है.

जानकारी के अनुसार विज ने यह एक्शन एक शिकायत पर लिया जिसमें एक फरियादी ने बताया कि वह FIR दर्ज करवाने गई जहां SHO ने एफआईआर दर्ज नहीं की जिसके कारण यह एक्शन लिया गया.

बता दें कि विज के जनता दरबार में रोते हुए शिकायत लेकर पहुंची थी महिला, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया