Yuva Haryana

 कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं शालू जिंदल, जानें क्यों बनी बीजेपी की पसंद ?

 
shalu jindal
जिंदल फैमिली की पुत्रवधु और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल को भाजपा कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से टिकट दी सकती है। कुरुक्षेत्र स्थित जिंदल हाउस में साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। जिंदल फैमिली का कोई मेंबर यहां लंबे समय से नहीं रह रहा था लेकिन अब जरूरी छोटे-मोटे काम करवाए जा रहे हैं।shalu jindal

2019 में नवीन जिंदल ने चुनाव लड़ने से किया था इनकार

2019 के लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल की कुरुक्षेत्र सीट से कांग्रेस की टिकट पक्की थी लेकिन वह ऐन मौके पर पीछे हट गए। तब कांग्रेस ने आनन-फानन में चौधरी निर्मल सिंह को उम्मीदवार बनाया लेकिन वह हार गए। तभी से कुरुक्षेत्र और करनाल के जिंदल हाउस लगभग बंद पड़े हैं। जिंदल परिवार के किसी मेंबर ने पिछले पांच बरसों में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया।

shalu jindal

यूपीए-2 में कोयला घोटाले पर हुई थी जिंदल की किरकिरी

बिजनेस टाइकून नवीन जिंदल के BJP ज्वाइन करने और कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लंबे समय से चल रहे हैं। लेकिन तकनीकी पेंच के चलते भाजपा उन्हें मैदान में उतराने से बच रही है। दरअसल UPA-2 सरकार (2009 से 2014) के दौरान हु़ए कोयला घोटाले में BJP ने नवीन जिंदल को जमकर घेरा था।shalu jindal

अब उन्हीं जिंदल को अपने टिकट पर चुनाव लड़वाना पार्टी को थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उसके रणनीतिकारों की नजर में नवीन जिंदल की जगह उनकी पत्नी शालू जिंदल पर दाव लगाना ज्यादा सही रहेगा।