कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं शालू जिंदल, जानें क्यों बनी बीजेपी की पसंद ?


2019 में नवीन जिंदल ने चुनाव लड़ने से किया था इनकार
2019 के लोकसभा चुनाव में नवीन जिंदल की कुरुक्षेत्र सीट से कांग्रेस की टिकट पक्की थी लेकिन वह ऐन मौके पर पीछे हट गए। तब कांग्रेस ने आनन-फानन में चौधरी निर्मल सिंह को उम्मीदवार बनाया लेकिन वह हार गए। तभी से कुरुक्षेत्र और करनाल के जिंदल हाउस लगभग बंद पड़े हैं। जिंदल परिवार के किसी मेंबर ने पिछले पांच बरसों में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया।
यूपीए-2 में कोयला घोटाले पर हुई थी जिंदल की किरकिरी
बिजनेस टाइकून नवीन जिंदल के BJP ज्वाइन करने और कुरुक्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लंबे समय से चल रहे हैं। लेकिन तकनीकी पेंच के चलते भाजपा उन्हें मैदान में उतराने से बच रही है। दरअसल UPA-2 सरकार (2009 से 2014) के दौरान हु़ए कोयला घोटाले में BJP ने नवीन जिंदल को जमकर घेरा था।
अब उन्हीं जिंदल को अपने टिकट पर चुनाव लड़वाना पार्टी को थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उसके रणनीतिकारों की नजर में नवीन जिंदल की जगह उनकी पत्नी शालू जिंदल पर दाव लगाना ज्यादा सही रहेगा।