शैलजा का उदयभान पर पलटवार, कहा, पार्टी में मां-बेटी के साथ नाइंसाफी हुई
Congress Party: कुमारी शैलजा ने किरण चौधरी के भाजपा में जाने पर प्रतिक्रिया दी है. सांसद शैलजा ने कहा है कि कांग्रेस में रहते हुए मां बेटी के साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। उनके साथ पूरा इंसाफ नहीं हुआ है।
साथ ही शैलजा ने किरण चौधरी और श्रुति चौधरी को राजनीति में नई पारी की शुरुआत करने पर बधाई दी । शैलजा ने कहा है कि पार्टी सबको एक साथ लेकर चलती है, लेकिन यहां स्थिती बिल्कुल उल्टी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर चल रही बातों को हाई कमान के समक्ष रखा जाएगा।
साथ ही शैलजा ने उदयभान के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. शैलजा ने कहा कि पार्टी में पार्टी के बारे कोई सिखाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग है जो वर्षों से कांग्रेस पार्टी को खड़े करने वाले हैं, हमने कभी भी पार्टी छोड़ने की बात नहीं की ना ही इस बारे में कभी सोचा है। हम पार्टी में गर्दन ऊपर उठाकर चलते है.