हरियाणा के इस जिले में रहेंगे आज स्कूल बंद, कर दिया आदेश जारी
Dec 6, 2024, 08:00 IST
आज अंबाला में बड़ा खास दिन रहने वाला है, यहां MSP लागू करने व अन्य मांगों को लेकर आज किसान दोपहर एक बजे शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली कूच करेंगे। जानकारी है कि शंभू-खनौरी बॉर्डर पर करीब 10 हजार किसान जमा हो गए हैं। इन्हें रोकने के लिए हरियाणा ने दोनों बॉर्डरों पर अर्द्धसैनिक बलों की 29 कंपनियां तैनात की गई हैं। किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर पुलिस ने अंबाला-दिल्ली सीमा पर सुरक्षा कड़ी करते हुए बैरिकेडिंग कर दी है।
जिसके चलते जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार, जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल दिनांक 06/12/2024 को बंद रहेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे इन निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें और तुरंत स्कूल के प्रिंसिपलों, कर्मचारियों और अभिभावकों को सूचित करें।
बता दें कि सबसे पहले किसानों का 101 सदस्यीय मरजीवड़ा जत्था जाएगा। उनको हरियाणा की सीमा में दाखिल करवाने के लिए पीछे-पीछे 150 सदस्यीय रेस्क्यू टीम रहेगी। दूसरी तरफ, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने एहतियातन शंभू बॉर्डर पर सात स्तरीय बैरिकेडिंग कर दी है