Yuva Haryana

 Kailtal में सामने आया घोटाला, 29 लाख की हुई बर्बादी

 
SCAM: कैथल में हुआ घोटाला
कैथल शहर में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यहां करनाल रोड स्थित जाट स्कूल से लेकर ढांड रोड तक ऋषि नगर में करीब 29 लाख रुपये से बन रही नई सड़क बनने के महज दूसरे दिन ही उखड़ गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों नाराजगी जाहिर की है.

इतना ही नहीं एक बार  फिर से इस घोटाले की सूचना चेयरपर्सन सुरभि गर्ग को दी गई है.जिसके बाद चेयरपर्सन ने खुद अधिकारियों समेत जाकर मौके पर मुआयना किया और माना कि सड़क के निर्माण में घटिया स्तर की सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर 29 लाख रुपये में लगा था, जो श्री गंगाराम कॉपरेटिव फर्म को दिया गया था, जिसने अभी 2 दिन पहले ही यह सड़क बनाने शुरू थी. 

चेयरपर्सन ने कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक को निर्देश दिए कि उनके विभाग की टेक्निकल टीम और ठेकेदार की जवाब देही तय की जाए। साथ में कहा कि सड़क के सैंपल लेकर लैब में चेक करने के लिए भेजे जाएं, जब तक सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक ठेकेदार की कोई भी पेमेंट रिलीज नहीं की जाए।

हालांकि शहरवासियो की तरफ से यह भी कहा जा रहा है कि अब ठेकेदार रातों रात सड़के बना रहे है. शहरवासियो का कहना है कि हालात ये हैं कि करोड़ों रुपये से बनी सड़कों पर कहीं बजरियां बिखरी पड़ी हैं तो कहीं बनने के कुछ दिन बाद ही सड़कें टूट रही हैं। शहर वासियों का कहना है कि इनमें से अधिकांश सड़कें ऐसी हैं, जो बिल्कुल ठीकठाक हालत में थी। उनकी भी स्पेशल रिपेयर कर दी गई है। जो पैसे की बर्बादी है।