Yuva Haryana

हरियाणा में सरपंचों की हुई मौज! अब HCS अधिकारियों की तरह मिलेगा TA/DA

 
हरियाणा न्यूज

Haryana News: हरियाणा सरकार के पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा "आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनका समाधान कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने पानीपत के गांव फरीदपुर और महमदपुर में भी दौरा किया और वहां की समस्याओं का सीधा समाधान करने का प्रयास किया। मंत्री ने कहा कि 90% समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

सरपंचों को मिली खुशखबरी

पंचायत मंत्री ने सरपंचों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कहा कि अब सरपंचों को भी HCS अधिकारियों की तरह टीए/डीए मिलेगा। इसके लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से प्रस्ताव मंगवाया गया है। यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके अलावा, हाईकोर्ट में केस के लिए सरपंचों को मिलने वाला 5 हजार रुपये का शुल्क और स्थानीय अदालत के लिए 1100 रुपये का शुल्क भी अब 5 गुना बढ़ा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री और मंत्री के दौरे की खर्च राशि में बढ़ोतरी

मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्री के गांव के दौरे पर खर्च होने वाली राशि में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री के दौरे पर अब सरपंच को 30 से 50 हजार रुपये और मंत्री के दौरे पर 20 से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस प्रस्ताव की घोषणा कुरुक्षेत्र में 2 जुलाई को होने वाली सरपंचों की बैठक में की जाएगी।

विकास कार्यों में बाधा

फरीदपुर के ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि मौजूदा और पूर्व सरपंच की आपसी लड़ाई के कारण गांव में विकास कार्य रुके हुए हैं। पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं हुआ है और पानी की टंकी भी नहीं बनी है।

टॉयलेट नहीं बने तो होगी सचिव पर कार्रवाई

फरीदपुर के दौरे पर मंत्री को ऐसे घर भी दिखाए गए जहां केंद्र सरकार की हर घर टॉयलेट योजना के तहत शौचालय नहीं बने हैं। मंत्री ने सरपंच को टॉयलेट बनाने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि यदि 4 से 5 दिन में टॉयलेट नहीं बने तो सचिव पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महिपाल ढांडा के इस दौरे से सरपंचों और ग्रामीणों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है, और गांवों के विकास कार्यों में तेजी आने की संभावना है।