Yuva Haryana

सरपंच एसोसिएशन प्रधान की हत्या, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

 
sarpunch

Sarpunch murder: नफे सिंह हत्याकांड के बाद हरियाणा में एक और हाई प्रोफाइल मर्डर केस का मामला सामने आया है। हिसार में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान संजय दूहन की रविवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। कंवारी गांव में बदमाशों ने दूहन को कार में ही 6 गोलियां मारी।Sarpunch murder:

चुनावी रंजिश मानी जा रही है फायरिंग की वजह

फायरिंग के बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए। संजय को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और हांसी के विधायक विनोद भ्याणा अस्पताल में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने संजय का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूर्व सरपंच से चुनावी रंजिश में संजय की हत्या की गई है। हांसी SP मकसूद अहमद ने हमलावरों को पकड़ने के लिए 3 टीमों का गठन किया है।

कार में ही बदमाशों ने फायरिंग की

कंवारी गांव के सरपंच संजय दूहन रविवार को अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर नारनौंद के भैणी अमीरपुर गांव में शादी समारोह में गए थे। रात करीब पौने 9 बजे वह अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे। संजय गांव कंवारी में जब पूर्व सरपंच महाबीर के घर के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनकी कार को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसके बाद बदमाश अपनी कार में फरार हो गए।

अस्पताल जाने से पहले ही हो चुकी थी मौत

गोलियां चलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण दौड़े-दौड़े कार के पास आए और संजय को खून से लथपथ हालत में बाहर निकालकर हिसार के प्राइवेट अस्पताल में ले गए, लेकिन वहां जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। संजय को करीब 6 गोलियां लगी। 5 निशान उनके पेट पर मिले हैं।Sarpunch murder:

पूर्व सरपंच के परिवार से चली आ रही रंजिश

संजय दूहन दूसरी बार सरपंच बने थे। संजय और पूर्व सरपंच महावीर के परिवार में लंबे समय से चुनावी रंजिश चल रही है। यह रंजिश पटौदी में एक शादी के दाैरान और बढ़ गई थी। डीजे पर नाचने के दौरान विवाद पर संजय व उनके बेटे पुनीत ने महावीर के बेटे कर्णपाल काे थप्पड़ मार दिया।

इसके बाद 8 मार्च 2023 होली के दिन कर्णपाल को 6 गोलियां मारी गई थी। कर्ण के परिवार की शिकायत पर संजय व बेटे पुनीत पर केस दर्ज हुआ। 2 अप्रैल को पुलिस ने संजय को गिरफ्तार किया था।