एक बार फिर भड़की साक्षी मलिक-सरकार दिखावा न करे: 'संजय को महिला पहलवानों का शोषण खुलेआम करने दे'

एक बार फिर भड़की साक्षी मलिक-सरकार दिखावा न करे: 'संजय को महिला पहलवानों का शोषण खुलेआम करने दे'
भारतीय कुश्ती संघ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस विवाद में और नई कड़ियां जुड़ती दिखाई देती हैं। इसी बीच सरकार द्वारा गठित एडहॉक कमेटी ने जो अंडर 15 व अंडर 20 खिलाड़ियों की नेशनल गेम रखी थी, वह दो-दो बार रद्द हो गई, जिससे पूर्व रेसलर साक्षी मलिक भड़क गईं। साक्षी ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सरकार को भी खरी-खरी सुनाई। यहां तक खिलाड़ियों के साथ फिर से धरने पर बैठने की बात कही है।
साक्षी मलिक ने X पर लिखा
सभी देशवासियों को मेरा नमस्कार। U-15 व U-20 के नेशनल 2-2 बार रद्द होना ये दिखा रहा है कि कुश्ती का भविष्य अभी भी अंधकार में चल रहा है। ऐसी स्थिति में कुश्ती को बचाने कि लिए पिछले वर्ष हम सब द्वारा किया गया संघर्ष व मेरे द्वारा किया गया त्याग बेमानी नजर आ रहा है। जिस वजह से मानसिक रूप से दुखी और कमजोर होती जा रही हूं। लेकिन, जब उन गरीब माता-पिता को देखती हूं जो अपना पेट काट-काटकर अपने बच्चों का भविष्य कुश्ती में देख रहे हैं, अपने आपको बार बार आवाज उठाने के लिए तैयार करती हूं। यदि सरकार संजय सिंह से इतनी डरी हुई है तो सरकार को एडहॉक कमेटी बनाकर जयपुर में नेशनल कराने का दिखावा नहीं करना चाहिए था। बल्कि डंके की चोट पर संजय सिंह को बहाल करके ये छूट दे देनी चाहिए कि अब तक महिला पहलवानों का जो शोषण बंद कमरों में होता था वो अब खुलेआम शुरू कर दे। आज मैं उन बच्चों से भी ये सवाल करना चाहती हूं, जिन्होंने हमारे खिलाफ जंतर- मंतर पर धरना किया था। अगर, आज वे ये नेशनल कराने के लिए धरने पर आते हैं तो मैं उनके साथ बैठने को तैयार हूं। साथ ही सरकार से फिर अनुरोध कर रही हूं कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कुश्ती के भविष्य को सुरक्षित करने का काम करे।
WFI ने नेशनल ट्रायल बुलाए
विवादों में चल रही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने भारतीय टीम के नेशनल ट्रॉयल बुलाए हैं। 10 और 11 मार्च को होने जा रहे ट्रायल एशियन चैंपियनशिप और ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए बुलाए गए हैं, हालांकि फेडरेशन में अपने लेटर हेड से 'खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त' इस लाइन को काट रखा है। दूसरी ओर, भारतीय ओलिंपिक संघ द्वारा गठित एडहॉक कमेटी ने पटियाला में होने जा रही अंडर-23 नेशनल चैंपियनशिप को टालने का फैसला किया है। यहां बता दें कि चुनाव के बाद खेल मंत्रालय ने WFI को सस्पेंड करके रखा है और मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय ओलिंपिक संघ ने एडहॉक कमेटी का गठन किया है। अब दोनों समानांतर काम कर रहे हैं।