रोहतक: पेट्रोल डलवाकर भागे दो युवक, पीछा करने पर गाड़ी को मारी टक्कर, CIA ने की गिरफ्तारी
पेट्रोल संचालक की गाड़ी को मारी टक्कर
युवकों के भागने पर पेट्रोल पंप संचालक ने अपनी गाड़ी में पीछा किया तो आरोपियों ने गाड़ी से टक्कर मारी और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि आगे सीआईए की टीम होने के चलते दोनों आरोपी गिरफ्तार हो गए।
3200 रुपए का तेल डलवाकर भागने की कोशिश
रोहतक के प्रीत विहार निवासी वेदपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के नाम से गांव समरगोपालपुर में पेट्रोल पंप खोल रखा है। उन्होंने पेट्रोल पंप पर गांव निडाना निवासी पवन को सेल्समैन को तैनात किया हुआ है। वीरवार को उनके पेट्रोल पंप पर एक गाड़ी तेल डलवाने आई। जिसमें दो लड़के सवार थे। वहीं उन्होंने 3200 रुपए का तेल डलवाया और बिना रुपए दिए वहां से भाग गए।
आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी
वेदपाल ने बताया कि आरोपियों के भागने के बाद उनका अपनी गाड़ी से पीछा किया। वहीं रास्ते में सीआईए की गाड़ी था। जिसके कारण आरोपी वहां पकड़े गए। इससे पहले पीछा करने के दौरान आरोपियों ने अपनी गाड़ी से पेट्रोप पंप संचालक की गाड़ी को भी टक्कर मारी। जिसके कारण गाड़ी में भी नुकसान हो गया। साथ ही आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।