Yuva Haryana

Rohtak news: बेटे की तरह इकलौती बेटी की निकाली घुड़चढ़ी, पिता की बेटे की इच्छा हुई पूरी, जानें पूरी खबर

 
Vvvv
हरियाणा के रोहतक शहर के जगदीश कॉलोनी में मंगलवार को अनोखी घुडचढ़ी हुई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी इकलौती बेटी की शादी से एक दिन पहले दूल्हे की तरह घुड़चड़ी की रस्म निभाई। इकलौती बेटी ने घुडचढ़ी के जरिए पिता की बेटे की तरह बेटी की शादी करने की इच्छा पूरी की कर दी।
जगदीश कालोनी निवासी सब्जी व्यापारी राजू गांधी ने बताया कि उनकी बेटी स्वाति की 31 जनवरी यानी आज शादी होनी है। उनका बेटा नहीं है इसलिए अपनी बेटी को ही बेटे की तरह मानकर बड़ा किया है। उसकी शादी बेटे की तरह धूमधाम से करने की ख्वाहिश थी। इसलिए मंगलवार को घुडचढ़ी के साथ यह ख्वाहिश पूरी की।
मंगलवार को राजू गांधी के परिवार व समाज के लोग बेटी की स्वाति को घोड़ी में बिठाकर कॉलोनी की मुख्य सड़क से गुजरे स्वाति की शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है। साई दास कॉलोनी से बुधवार स्वाति की बारात आएगी बारात का अभी जोरों से स्वागत किया जाएगा।