Yuva Haryana

रोहतक में बदमाशों के हौसले बुलंद, राहगीर का पीछे से दबाया गला, दूसरे से छीना नगदी और मोबाइल 
 

 
yuva haryana

Yuva haryana : हरियाणा के रोहतक शहर के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते बदमाशी के मामले रोहतक में गहरे  रहे हैं। गुरुद्वारा टिकाणा साहब के पास हुई एक वारदात के तीन दिन बाद, शौरी मार्केट क्षेत्र में हुई दूसरी वारदात में दो युवकों ने एक युवक को लूटा। पुलिस अब उपयुक्त सीसीटीवी फुटेज की खोज कर रही है

 रविवार रात को शौरी मार्केट के बाद दो युवकों ने एक युवक को लूटा। उन्होंने गर्दन दबाकर और जेब से मोबाइल फोन व 1200 की नकदी छीन ली। पुलिस ने मौके के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज की खोज शुरू की है।

 शहर में बढ़ती बदमाशी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में नाकामी सामने आ रही है। तीन दिन पहले हुई एक वारदात के बाद यह दूसरी है, जिसमें पुलिस ने सफलता नहीं हासिल की है।

 पहली वारदात में शामिल युवकों की सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीरें दिखाई दी हैं। पुलिस का कहना है कि इन युवकों को बदमाशी में शक है और वे नशे में थे।

 पुलिस ने युवकों द्वारा की जाने वाली लूट की वारदातों के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। इसके बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।

 इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार, प्रभारी थाना शहर, ने बताया कि यह युवक नशे के आदी हो सकते हैं, और उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खोज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली वारदात में सीसीटीवी फुटेज के बावजूद शक्तिशाली सुराग नहीं लगा सका है।