Yuva Haryana

रोहतक: पैर फिसलने से नहर में जा गिरा 6 बच्चों का पिता, कई घंटों की तलाश के बावजूद नहीं मिला सुराग

 
rohtak nahar:

rohtak nahar: रोहतक में जरा सी चूक से एक किसान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। खेत में जाते समय 6 बच्चों के पिता का पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा। फिलहाल प्रशासन की ओर से तलाशने की कोशिश की जा रही है।

नहर में पानी का बहाव काफी तेज

गांव धामड़ निवासी करीब 59 वर्षीय दयानंद 6 बच्चों के पिता हैं, जिनमें से 5 बेटी हैं और एक बेटा है। दयानंद खेतीबाड़ी करता है। गांव धामड़ निवासी रणधीर सिंह ने कहा कि उसका भाई दयानंद शुक्रवार को खेत में गया था। उनके खेत नहर की तरफ पड़ते हैं। किसी पड़ोसी के कंबाइन से गेहूं निकाले जा रहे थे। इसी दौरान उसका भाई दयानंद नहर की तरफ चला गया। इसी दौरान दयानंद का पांव फिसलने के कारण वह जेएलएन नहर में गिर गया। तेज बहाव होने के कारण वह पानी के साथ बह गया। करीब आधा घंटे के बाद से प्रशासन के पास बार-बार मदद के लिए फोन किए जा रहे हैं।

कई घंटों के सर्च अभियान के बाद भी नहीं मिला सुराग

रणधीर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को डूबने के बाद शनिवार तक उसके भाई नहीं मिले हैं। प्रशासन द्वारा पहले कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया था। यहां तक कि एनडीआरएफ की टीम भी समय से घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। इसलिए ग्रामीण शुक्रवार को डीसी अजय कुमार से मिलने के लिए डीसी के आवास पर पहुंचे थे। इसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया और दयानंद को तलाश करना आरंभ कर दिया।