रेवाड़ी: खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़ कर चुराए कैश-आभूषण

खाली घर को चोरों ने बनाया निशाना
चोर घर में रखी संदूक का लॉक तोड़कर कैश और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। परिवार के लोग घर पहुंचे तो सामान इधर-उधर बिखरा मिला। कोसली थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव लिलोढ़ निवासी पिंकी देवी ने बताया कि वह अपने पति रतन के साथ गांव में ही स्थित खेत में काम करने के लिए गई थी। घर के बाहर से बंद किया हुआ था। वापस आने पर घर के बाहर तो कुंडी लगी मिली, लेकिन कमरे में घुसे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। पास में ही रखी संदूक का लॉक टूटा हुआ मिला।
चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पिंकी देवी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना के बाद कोसली थाना के अंतर्गत आने वाली नाहड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में परिवार ने सामान चेक किया तो संदूक में रखी दो जोड़ी पाजेब, एक चांदी की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी की चैन, चांद पातड़ी के अलावा सोने के कुछ अन्य आभूषण और कैश गायब मिला। पुलिस ने पिंकी की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।