Yuva Haryana

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ी पहल: रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का बांदीकुई तक विस्तार

 
railway
Special train: रेवाड़ी जंक्शन से दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का राजस्थान के बांदीकुई जंक्शन तक अस्थाई तौर पर विस्तार किया गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सुविधा को देखते हुए रेलवे की तरफ से ये फैसला लिया गया। इसका सबसे बड़ा फायदा दैनिक यात्रियों को मिलेगा। क्योंकि अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम से रोजाना 40 हजार से ज्यादा लोग रोजाना नौकरीपेशा और अन्य काम के लिए दिल्ली जाते हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 04499, दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल से 31 मई तक (37 ट्रिप) दिल्ली से 20.05 बजे रवाना होकर रेवाड़ी जंक्शन पर 22.30 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर 1.50 बजे बांदीकुई पहुंचेगी।

यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए बड़ी पहल: रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का बांदीकुई तक विस्तार

कई स्टेशन पर होगा ठहराव

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04469, बांदीकुई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 1 जून तक (37 ट्रिप) बांदीकुई से 02.20 बजे रवाना होकर रेवाड़ी पर 5.25 बजे आगमन व 5.30 बजे प्रस्थान कर 8.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रेवाड़ी से बांदीकुई के बीच ये ट्रेन बावल, हरसोली, खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़ व बसवा स्टेशन पर ठहराव करेगी।