Yuva Haryana

 Rewari astha express: रेवाड़ी से आस्था एक्सप्रेस में सवार हुए श्रद्धालु, अयोध्या में राम लला के करेंगे दर्शन, 1 फरवरी को होगी वापसी

 
Rewari astha express
 Rewari astha express: रेवाड़ी से आस्था एक्सप्रेस में सवार हुए श्रद्धालु, अयोध्या में राम लला के करेंगे दर्शन, 1 फरवरी को होगी वापसी

Rewari astha express: रेलवे की तरफ से श्री राम लला के दर्शनों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। हरियाणा के रास्ते चलने वाली भगत की कोठी-अयोध्या यानी की आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की रात रेवाड़ी जंक्शन से 350 यात्री दर्शन करने के लिए रवाना हुए। अयोध्या जाने से पहले श्रद्धालुओं के लिए रेवाड़ी जंक्शन पर रेलवे की तरफ से उनके बैठने से लेकर चाय-खाने की विशेष तैयारी की गई।

दर्शन के बाद 1 फरवरी को होगी वापसी

रेवाड़ी के अलावा राजस्थान के बहरोड़, नीमकाथाना, कोटपूतली से यात्री रात में ही रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंच गए। रात 12 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची और 5 मिनट के स्टोपिज के बाद ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो गई। आस्था एक्सप्रेस श्रद्धालुओं को अयोध्या के दर्शन कराने के बाद वापस 1 फरवरी को रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचेगी।

स्टेशन पर जय श्री राम की जयकार

भगत की कोठी से अयोध्या के बीच चलाई गई आस्था एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-6 पर पहुंची। ट्रेन में यात्रा के लिए पहले ही यात्रियों के लिए सीटें बुक थी। यात्रियों में पुरूष और महिलाओं के अलावा छोटे बच्चे रात 10 बजे से ही स्टेशन पर पहुंचने शुरू हो गए। रेवाड़ी स्टेशन पर यात्री हाथों में श्रीराम के झंडे लेकर जय श्री राम के नारे भी लगाते रहे।

रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए विशेष तैयारियां

रेलवे ने यात्रियों के लिए बैठने के लिए प्लेटफार्म पर अलग से कुर्सियों की व्यवस्था की। इतना ही नहीं उनके लिए चाय और खाने का भी इंतजाम किया। रेवाड़ी जंक्शन पर ट्रेन आने से पहले तक जय श्री राम के नारे गुंजते रहे। ट्रेन जैसे ही जंक्शन पर पहुंची तो अन्य यात्रियों का भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।