HKRN में निकलेंगी भर्तियां, जल्दी ही करवा ले अपना रजिस्ट्रेशन
Jun 15, 2024, 22:24 IST

HKRN Jobs: HKRN में अब बड़े स्तर पर नौकरियां निकलने वाली है. जिन लोगों ने अब तक इसका रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वे जल्द ही इसमें खुद को रजिस्टर करवा लें.
इसमें सिर्फ CET और HTET पास करने वाले ही आवेदन कर सकते है.
उसके बाद कुछ बेनिफिट्स है जो आपको मिलेंगे जैसे PPP में आय 80000 से 100000 रुपये है तो 40 अंक मिलेंगे. आय एक से 3 लाख है तो 30 अंक, अगर आय 3 से 5 लाख है तो 20 अंक आपको मिलेंगे. 5 से ऊपर 10 अंक दिए जाते है.
जो अभ्यर्थी आने वाले समय मे रोजगार चाहता है वो जल्दी ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें