गुरुग्राम जाने से पहले पढ़ ले ये खबर, PM मोदी का रोड़ शो, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लोगों की परेशानी का रखा गया है ध्यान
रोड शो के दौरान कई स्थानों पर प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया जाएगा. गुरुग्राम जैसे शहर में यातायात हमेशा से ही ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी है, जिसमें आम लोगों को परेशानी न हो.
रैली के दौरान कई रास्ते रहेंगे बंद
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही रैली के कारण कई स्थानों पर रास्ते भी बंद रहेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक, 11 मार्च को गुरुग्राम के अंतरिक्ष चौक पर पीएम मोदी की रैली होनी है. इसलिए सबसे ज्यादा भीड़ भी इसी चौक पर ही उमड़ेगी. उन्होंने बताया कि ऐसे में क्लोवर लीफ फ्लाईओवर का इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. यहां से आईएमटी मानेसर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करना होगा.
एक्सप्रेसवे से लगती सड़कों पर भी रूट डायवर्जन
अधिकारियों ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वह अत्यधिक आवश्यक होने पर ही क्लोवर लीफ फ्लाईओवर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस वे से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया जाएगा. स्वागत स्थलों के आसपास भी भीड़ रहने के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे से लगती सड़कों पर भी रूट डायवर्जन किया जाएगा. वहीं, भारी वाहनों का द्वारका एक्सप्रेसवे पर देर शाम तक प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान भारी वाहन चालकों को केएमपी एक्सप्रेस वे का उपयोग करके अपने गंतव्य की ओर जाना होगा.