Rajnath Singh: रक्षा मंत्री की सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी घायल, हालात गंभीर, तेजा फार्म जा रहे थे
Rajnath Singh: हरियाणा में पूर्व सीएम ओपी चौटाला के देहांत के बाद उनके परिवार से मिलने देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तेजा फार्म आए थे, जहां उनकी सुरक्षा में तैनात तीन जवान घायल दुर्घटना का शिकार हो गए है. असल में सिरसा जिले के गांव नीलियांवाली के पुराने बस स्टैंड के नजदीक दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गए। इन तीनों को बठिंडा रेफर किया गया है, जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है।
हरियाणा पुलिस में तैनात एसआई राजपाल सिंह और एसआई प्रवीण कुमार रक्षामंत्री की वीआईपी ड्यूटी के लिए फतेहाबाद से तेजाखेड़ा फार्म में जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक और पुलिसकर्मी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को डबवाली के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। यहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।