Yuva Haryana

 

यात्रियों की बढ़ी संख्या तो रेलवे ने किया ट्रेनों का विस्तार, जानें किस जंक्शन पर हुए बदलाव ?

 
rewari junction
Rewari train: रेवाड़ी जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही बढ़ा दी है। यात्रियों की सुविधा को लेकर 1 अप्रैल से 30 जून तक रेवाड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

जानें किन ट्रेनों में हुए बदलाव ?

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल प्रतिदिन ट्रेन के संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप), गाड़ी संख्या 09639/09640, मदार-रेवाड़ी-मदार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) और गाड़ी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन के संचालन अवधि में 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) का विस्तार किया गया है।

लंबी दूरी की ट्रेनों का किया गया विस्तार

ये तीनों ही ट्रेनें रेवाड़ी के रास्ते चलती हैं। इन तीनों ही रूट पर पिछले कुछ दिनों से यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हुआ, जिसके चलते इनके संचालक अवधि में विस्तार किया गया है। लंबी दूरी की इन ट्रेनों के विस्तार से रेवाड़ी और आसपास के जिलों के लोगों को काफी फायदा होगा।