Yuva Haryana

हरियाणा में अब CCTV की निगरानी में होगी फसलों की खरीद, सरकार ने दिये निर्देश

 
 

हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य की मंडियों में सरसों की खरीद 28 मार्च और एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. जिसके चलते प्रदेश की अनाज मंडियों में फसल खरीद को लेकर तैयारियां की जा रही है. 

इस बार सरसों और गेहूं की खरीद को लेकर मंडी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मंडी के गेट समेत मंडी के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

साथ ही मंडी अधिकारियों ने प्रबंधों के पुख्ता दावे किए हैं. आढ़तियों ने चौकीदार की नियुक्ति समेत उठान प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठाई है.

सरकारी खरीद को लेकर मंडी प्रबंधन द्वारा शेड खाली करवा दिए हैं. मंडी की साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. वहीं मंडी गेटों पर वजन के लिए लगे कांटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही मंडी में कई स्थानों पर कैमरों की निगरानी में खरीद की जाएगी. 

पिछली बार जहां आढ़तियों व किसानों को उठान की समस्या आई थी, इस बार उठान को लेकर भी मंडी प्रशासन द्वारा काफी गंभीर है. बिजली-पानी के अलावा किसानों के लिए रेस्ट हाउस में भी उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.