Sirsa: प्लंबर की चमक गई किस्मत, एक झटके में बन गया करोड़पति
Sirsa: किस्मत का कभी भरोसा नहीं कब चमक जाए, ये वचन बिल्कुल सत्य साबित हुए जब सिरसा जिले के खैरपुर में किराये के मकान में रहने वाले एक आदमी की किस्मत चमक गई. मंगल सिंह नाम का ये आदमी किराए के मकान पर रहता है, जो प्लंबर का काम करता है. मंगल सिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहां रहता है.
मंगल सिंह ने बताया कि वह लगातार 5-6 सालों से लॉटरी खरीद रहा था, लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी, लेकिन बीती रात लॉटरी बेचने वाले एजेंट का फोन आया और बताया कि उसकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
मीडिया से बातचीत में मंगल सिंह ने बताया कि वो पिछले कई सालों से लॉटरी खरीद रहा था, लेकिन कल रात जैसे ही उसे लॉटरी लगने की सुचना मिली तो उसकी और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मंगल ने कहा कि लॉटरी के पैसे से सबसे पहले अपना खुद का मकान बनाएंगे और बाकी बचे पैसों से वो अपनी बेटी के भविष्य को संवारने का काम करेंगे और कुछ दान भी करेंगे।