Yuva Haryana

Paris Olympics : मेडल की हैट्रिक से चूकीं मनु, लेकिन भारत को दो मेडल दिलाकर जीता दिल

 
Manu

Yuva Haryana : पेरिस ओलंपिक के 8वें दिन की शुरूआत में भारत को निराशा हाथ लगी है। हरियाणा की बेटी शुटर मनु भाकर मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गई है। वह 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे नंबर पर रही। मनु ने 40 में से 28 शॉट लगाए।

आठ सीरीज में मनु सिर्फ एक ही बार 5 में से 5 शॉट्स लगाने में कामयाब रही, लेकिन मनु का पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सपना अधूरा रह गया। 

गोल्ड से चुकी, पर दिल जीता
आपको बता दें कि मनु भाकर ने इससे पहले दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतवासियों का दिल जीता है। सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर उन्होंने कांस्य पदक जीता था। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं।