पानीपत पुलिस की गिरफ्त में फर्जी फूड इंस्पेक्टर, BPL कार्ड बनवाने के नाम पर की ठगी
बाइक नंबर से मिला सुराग
पुलिस ने सोमवार को बीते दिनों एक भाई-बहन से इसी तरह ठगी करने वाले दो युवकों को बाइक नंबर के आधार पर गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उन्होंने सैंपल कलेक्शन करने वाले से भी वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने उससे संपर्क किया और उसकी भी शिकायत लेकर केस दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजू पुत्र किशन लाल निवासी अर्जुन नगर कच्चा काबड़ी फाटक व इसका साला राजेश पुत्र श्रवण कुमार निवासी दोनों नहर फ्लैट वाली कॉलोनी के रूप में हुई है।
आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से की ठगी
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में दलीप सिंह ने बताया कि हंज कॉलोनी, फतेहाबाद का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत में शिव नगर में किराए पर रहता है। 29 मार्च की सुबह करीब 11 बजे सुमेर कला विद्या मंदिर गली नंबर 2 में राजू पुत्र किशन लाल निवासी अर्जुन नगर कच्चा काबड़ी फाटक व इसका साला राजेश पुत्र श्रवण कुमार निवासी दोनों नहर फ्लैट वाली कॉलोनी पानीपत मिले।
बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी
दोनों बाइक नंबर HR06AZ2534 पर सवार थे। दोनों ने खुद को फूड सप्लाई इंस्पेक्टर बताया था। कहा कि बीपीएल कार्ड बनवा देंगे। उन्होंने उससे कार्ड बनवाने के नाम पर 4800 रुपए ले लिए। उक्त राशि उसने जीटी रोड स्थित SBI एटीएम से निकाल कर दिए थे। इसके बाद दोनों ने उसे बाइक पर बैठाया और कहा कि फार्म सचिवालय से दिलवा कर कार्ड बनवा देगा। दोनों उसे गीता कॉलोनी के पास छोड़कर बाइक पर फरार हो गए।