PANIPAT PARSHAD: पानीपत में पूर्व पार्षद पर एक व्यक्ति को पीटने का आरोप, दोनों पक्षों ने पुलिस में दी शिकायत, दलाली से जुड़ा है मामला

PANIPAT PARSHAD: हरियाणा के पानीपत शहर के वार्ड-16 में पूर्व पार्षद पर एक व्यक्ति को पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व पार्षद व्यक्ति को तब तक पीटता रहा जब तक वो बेहोश नहीं हो गया। ये पूरा मामला दलाली का बताया जा रहा है।
पीड़ित पर दलाली का आरोप
पूर्व पार्षद अतर सिंह रावल ने अपने बेटे संग मिलकर पिटाई की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित का कहना है कि पार्षद ने उस पर दलाली का आरोप लगाकर वारदात की है।
दोनों पक्षों ने पुलिस में दी शिकायत
अतर सिंह रावल का भी यही कहना है कि प्रॉपर्टी ID ठीक करवाने के कैंप में उक्त व्यक्ति अन्य लोगों के दस्तावेज लेकर आया था। वह दलाली करता है। जब उसका विरोध किया तो उसने गाली-गलौज की। हालांकि, दोनों पक्षों ने सेक्टर 29 थाना पुलिस को शिकायत दी है।
पहले से कैंप में मौजूद था पार्षद
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में रोहतास ने बताया कि वह विकास नगर, वार्ड 16 का रहने वाला है। 28 जनवरी को नगर निगम की ओर से लगाए गए प्रॉपर्टी ID ठीक करवाने के कैंप में वह परशुराम धर्मशाला गया था। यहां वह अपने दस्तावेजों को ठीक करवाने के लिए गया था। कैंप में पहले से ही निवर्तमान पार्षद अतर सिंह रावल अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद था।
पीड़ित पर गाली-गलौज करने का आरोप
आरोप है कि रोहताश ने पूर्व पार्षद को देखते ही गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसी बीच अतर सिंह रावल ने अपने बेटे प्रदीप को मौके पर बुलवाया। प्रदीप अपने साथ कई अन्य लड़कों को लेकर पहुंचा था। उन्होंने वहां आते ही लाठी-डंडों, सरियों से उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके गले में मफलर डालकर उसे जान से मारने की कोशिश की।