Yuva Haryana

 पानीपत: कांग्रेसी विधायक के कटे बिजली कनेक्शन, 17 लाख का बिल बकाया

 
dharm singh chhokar
Panipat mla bijli: समालखा विधानसभा सी​​​​​​ट से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर बिजली निगम ने कार्रवाई की है। यहां निगम ने विधायक के 3 बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। विधायक पर 17 लाख रुपए के बिल बकाया हैं। बिजली निगम ने उनके आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप के कनेक्शन काटे हैं। करीब 6 माह पहले भी ये कनेक्शन काटे थे। उस समय करीब 2.50 लाख रुपए जमा कराकर उन्होंने कनेक्शन जुड़वा लिए थे। इसके बाद फिर से बिल नहीं भरा। निगम द्वारा बार-बार सूचित भी किया गया, लेकिन विधायक ने निगम की बातों को अनसुना किया। नतीजा, अब उनके कनेक्शन काट दिए गए।

आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप की कटी बिजली

समालखा सब डिवीजन के SDO हिम्मत सिंह ने बताया कि विधायक धर्म सिंह छौक्कर के आवास, कार्यालय और पेट्रोल पंप की बिजली लाइनें काटी गई हैं। विधायक के तीन कनेक्शन हैं इनका करीब 5 माह से बिल जमा नहीं हुआ है। विभाग की तरफ से बार-बार नोटिस देने पर भी बिल नहीं जमा किया गया। विधायक की तरफ से राशि जमा होते ही कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे।

कोर्ट से नहीं मिली विधायक को राहत

पिछले दिनों कांग्रेस विधायक के गुरुग्राम, दिल्ली और पानीपत में मौजूद आवास पर ED ने रेड की थी। मनी लॉन्ड्रिंग और करोड़ों रुपए के ठगी के आरोप विधायक और उनके बेटों पर लगे थे। जिसके बाद इसे राजनीतिक रंजिश बताकर छौक्कर कोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली।

ED ने किया था केस दर्ज

करीब 8 महीने पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। गुरुग्राम में इनकी माहिरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ED ने सीज किया है। इसके अलावा 2 फॉर्च्यूनर, एक मर्सिडीज G वैगन और एक मर्सिडीज क्लासिक यानी कुल 4 गाड़ियां, 14.5 लाख कैश और साढ़े 4 लाख की ज्वेलरी भी जब्त की गई थी।

क्या है पूरा मामला ?

ED की रेड के मुताबिक, विधायक से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का विवाद गुरुग्राम पुलिस की तरफ से दर्ज FIR के बाद शुरू हुआ। जिसमें गुरुग्राम पुलिस ने साई आइना फर्म्स प्राइवेट लिमिटेड को धोखाधड़ी का आरोपी बनाया था। इस केस में कहा गया कि इस फर्म ने 1,497 लोगों से घर के बदले 360 करोड़ रुपए ले लिए। इन लोगों को दिल्ली के नजदीक गुरुग्राम के सेक्टर 68 में घर बनाकर देने का भरोसा दिया गया। हालांकि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया।