Yuva Haryana

पानीपत: भैंस खरीदने के नाम पर व्यापारी से 1.56 लाख रुपए की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

 
Panipat thagi

Panipat thagi: हरियाणा में ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। कभी फोन पर साइबर ठग लोगों को परेशान कर रहे है तो कभी ऑफलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला पानीपत का है जहां गांव अदियाना के रहने वाले एक भैंसों के व्यापारी से 1 लाख 56 हजार की ठगी हो गई।

Panipat thagi

भैंसों के व्यापारी से ठगी

पीड़ित ने भैंस खरीदने के लिए ऑनलाइन ही ठग से संपर्क किया था। जिसके बाद ठग ने बिना भैंस दिए ही जीएसटी समेत व्यापारी से 1 लाख 56 हजार रुपए ठग लिए। ठग का नंबर स्विच ऑफ होने पर उसे ठगी का पता लगा। मामले की शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

भैंस खरीदने के नाम पर फंसाया

साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह गांव अदियाना, मतलौडा का रहने वाला है। 12 मार्च को उसने यू-ट्यूब पर भैंसे खरीदने की वीडियो देखी थी। जिस वीडियो पर एक मोबाइल नंबर भी था। उसने उक्त नंबर पर कॉल की, तो सामने से जबाब नहीं मिला। कुछ देर बाद कॉल बैक आई। जिससे भैंस खरीदने संबंधित बातचीत हुई। उस समय उक्त व्यक्ति ने 10 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद उसने वॉट्सऐप पर अकाउंट नंबर भेजा। जिसे 10 हजार रुपए भेज दिए गए। 16 मार्च को फिर उसी नंबर से कॉल आई।

जिसने अपनी बातों में उलझा कर उससे क्रमशः 25500, 25000, 500, 35960 रुपए अपने खाते में मंगवा लिए। 17 मार्च को फिर कॉल आई और उसने GST के नाम पर 23 हजार 917 रुपए और ले लिए। शाम को संदीप ने उक्त नंबर पर कॉल की, तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता लगा।