Panipat: पानीपत में एक दादा ने ही कर डाला अपनी पोती का रेप, ऐसे हुआ खुलासा
![rape](https://yuvaharyana.in/static/c1e/client/108013/uploaded/5db63003b9c00324d0dee4952de347e6.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
Panipat: हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी से मामला शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक दाद ने अपनी ही पोती से रेप कर दिया, असल में रिश्ते में दादा के भाई यानी दूसरे दादा जो की पेशे से एक तांत्रिक है उसने अपनी 14 साल की नाबालिग पोती के साथ रेप किया। खबर है कि तांत्रिक दादा ने अपनी पोती से कहा कि वह इस विद्या से पोती के बीमार पिता को ठीक कर देगा।
तांत्रिक दादा ने बच्ची के परिवार से कहा कि वह इसे कुछ दिन शहर वाले घर में ले जा रहा है जहां ये अपने अन्य बच्चों के साथ खेल लेंगी. लेकिन वह बच्ची को गांव से शहर में एक अन्य कमरे में ले आया। यहां उसने कई दिनों तक उसके साथ बार-बार रेप किया। जिससे नाबालिग 3 महीने की गर्भवती हो गई।
गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ, साथ ही बच्ची ने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके पिता के अंदर भूत डाल देगा। हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।